हरिद्वार: लालढांग: हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने बहादरपुर जट, फेरूपुर और भोगपुर समेत आसपास के कई रविदास मंदिरों का दौरा किया
रविदास जयंती के अगले दिन गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत बहादरपुर जट, फेरूपुर और भोगपुर समेत आसपास की तमाम रविदास मंदिरों में पहुंची। विधायक अनुपमा रावत ने सभी मंदिरों में जाकर संत रविदास की पूजा अर्चना की और लोगों से मुलाकात की। शाम 5 बजे करीब भोगपुर में विधायक अनुपमा रावत ने पुराने रविदास मंदिरों को नए रंगरोगन और भव्य बनाने का आश्वासन दिया।