पटेल नगर: मोती नगर: पुलिस ने शातिर स्नैचर को पकड़ा, मोबाइल चोरी का मामला सुलझा, एक स्कूटी बरामद
मोती नगर थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दक्ष भाटी, उम्र 19 वर्ष, के रूप में हुई है, वह दिल्ली के रामपुरा का रहने वाला है। एक नाबालिग सह-आरोपी को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर इस मामले को सुलझाया। इन्होंने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीना और उसे बेच दिया।