मारवाड़ जंक्शन: #janssamasy मारवाड़ जंक्शन के चवाडिया रेलवे अंडर ब्रिज खाली करने को लेकर ग्राम वासियों ने विधायक से लगाई गुहार की मांग
मारवाड़ जंक्शन निकट चवाडिया रेलवे अंडर ब्रिज बीते दो महीना से लबालब भरा पड़ा है और काई जम चुकी और रोजाना हादसे हो रहे और वाहन वालों को मजबूरन रेल पटरियां पार करके निकलना पड़ रहा ,स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक एवं रेल प्रशासन से तुरंत प्रभाव से रेलवे च वाडीया अंडर ब्रिज खाली करने की मांग उठाई, हादसों का शरण स्थल बनता जा रहा यह अंडर ब्रिज।