परशदेपुर नगर पंचायत में जल निगम द्वारा डाली जा रहे पाइपलाइन कार्य हुआ बाधित।11:1:2026 को 11:00 सुबह से परशदेपुर नगर पंचायत में जल निगम द्वारा डाली जा रही पाइपलाइन कार्य हुआ बाधित। पाइपलाइन का कार्य न होने से आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो गया है। नगर पंचायत की उदासीनता से परेशान लोग। नाराज लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।