कर्रा: ट्रेन की चपेट में आने से रांची के संत जेवियर स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र की मौत
Karra, Khunti | Oct 16, 2025 कर्रा रेलवे स्टेशन के फाटक समीप बुधवार रात्रि को ट्रेन से कटने से कर्रा रेलवे स्टेशन निवासी उमेश महतो का 15 वर्षीय यशराज कुमार कि मौत हो गयी ज्ञात हो कि यशराज संत जेवियर स्कूल सिठियो रांची के कक्षा नौवीं में पढ़ाई करता था यशराज फिलहाल कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था वह अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था यशराज कि मौत से उमेश महतो का पुरा परिवार सादमा