समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमिताभ रंजन के नेतृत्व में डॉ. प्रियंका रानी एवं डॉ. गुड़िया कुमारी द्वारा जांच की गई। इस दौरान कुल 83 गर्भवती महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच कराई।