गुरुग्राम: अवैध रूप से हथियार उपलब्ध कराने वाला 1 आरोपी काबू
अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी ओमबीर को दिनांक 17.09.2025 को, गुरुग्राम से काबू किया गया, जिसकी पहचान *ओमबीर निवासी गांव असद नगर, जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश)* के रूप में हुई।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।