नानपारा: नानपारा में अंतरिक्ष सिंह को न्याय दिलाने हेतु निकाला गया कैंडल मार्च, पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग
नरैनापुर निवासी एनडीए कैडेट अंतरिक्ष सिंह की पुणे में हुई रहस्यमय मौत के मामले में न्याय की मांग लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में नानपारा में न्यायिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर एक कैंडल मार्च निकाला गया। गत दिवस आयोजित इस मार्च में परिवार के सदस्यों, इष्ट मित्रों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।