बाराकोट: विकास खंड बाराकोट के नौमाना में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में अधिकारियों ने जन समस्याएं सुनी
गुरुवार को नौमाना के पंचायत घर में दोपहर दो बजे ग्राम प्रधान संजय जोशी की अध्यक्षता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी प्रियंका भट्ट, बीडीओ मोनिका पाल आदि विभागीय अधिकारियों के सम्मुख समस्याओं को रखा। ग्रामीणों ने अतखंडी और नौमाना सड़क के जल्द निर्माण, सोलर लाइट, बैड़ाओड़ में पेयजल समस्या आदि उठाई।