तरबगंज: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, गर्भवती विवाहिता को गला दबा कर मारा गया, नवाबगंज के तुलसीपुर माझा में महिला हत्या प्रकरण
नवाबगंज के तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे अर्जुन में मंगलवार की रात हुई विवाहिता की हत्या गला दबाकर करने के बाद दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे घायल किया गया था जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।मंगलवार की रात आरोपी पति मुकेश यादव पत्नी सुषमा का इलाज कराने नवाबगंज स्थित निजी अस्पताल गया था। सुबह पत्नी का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा मिला।