प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत रजौन कला ग्राम में बुधवार को 1:00 बजे दिन में रजौन कला ग्राम निवासी राहुल कुमार ठाकुर प्लस टू त्रिवेणी विद्यालय महेशपुर से पढ़कर अपना घर आ रहा था जैसे ही रजौन कला ग्राम के पास पीपल पेड़ के समीप पहले से ही घात लगाकर बैठे रजौन कला ग्राम निवासी युगल ठाकुर एवं पप्पू ठाकुर पीछे से अचानक राहुल कुमार ठाकुर को लाठी डंडे से मार कर सर