अमेठी: भेटुआ में सर्पदंश से युवक की मौत, डेढ़ महीने पहले दादी भी सांप के शिकार हुईं
Amethi, Amethi | Sep 15, 2025 सर्पदंश से युवक की मौत, डेढ़ महीने पहले दादी भी सांप के शिकार अमेठी। 14 सितम्बर जिले के भेटुआ ब्लॉक के धरईमाफी न्याय पंचायत अंतर्गत ग्राम भगीरथपुर सुमेरपुर में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम निवासी बृजेश मिश्रा के छोटे बेटे निमेष मिश्रा (20 वर्ष) की मौत सर्पदंश से हो गई। परिजन रात 8 बजे इलाज के बाद उसका शव लेकर गांव लौटे और सोमवार को अंतिम संस्का