गोरौल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया के गेट में छठे दिन बुधवार 4 बजे तक ताला लटका रहा।विद्यालय के शिक्षक सड़क किनारे ठंड में रहने को हुए मजबूर मालूम हो कि विद्यालय के लिए दान मे दिए गए जमीन का रजिस्ट्री नहीं कराने से नाराज भूमिदाता के पौत्र प्रशान्त कुमार ने विद्यालय के गेट मे ताला लगा रखा है। उसका मांग है कि रजिस्ट्री कराओ नही तो जमीन खाली कर दे।