चंदनकियारी: बॉंसतोड़ा पंचायत भवन के पास खड़ी बाइक चोरी, मामला दर्ज
चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र के बॉंसतोड़ा पंचायत भवन के पास खड़ी बाइक चोरी हो गई है।इस चोरी की लिखित शिकायत गोलोक दास ने बरमसिया ओपी में लिखित शिकायत दर्ज किया है।जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।समय लगभग साढ़े तीन बजे गोलोक दास ने बताया कि वह रोजगार सेवक का कार्य करता है।14 अक्टूबर को बाइक संख्या JH09AK-9357) चोरी हो गई।