जालौन: जालौन नगर निवासी महिला ने अपने जेठ, जेठानी और बहु नंद पर गंभीर आरोप लगाए, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर के बापुसाहब मोहल्ला निवासी महिला ने अपने जेठ जेठानी और नन्द बहु के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में शिकायती पत्र दिया है,शिकायती पत्र पर थाना पुलिस ने दिन रविवार समय 5 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई कर रही है,महिला ने बताया कि चारों लोगों के षडयंत्र से मेरे पति की जमीन मंदिर और नाबालिग बेटे के नाम करवा दी गई।