मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लोहरदगा जिले की 93,039 महिलाओं के बैंक खातों में नवंबर 2025 माह की सम्मान राशि ट्रांसफर की गई है। आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से कुल 23 करोड़ 25 लाख 97 हजार 500 रुपये की राशि सीधे लाभुक महिलाओं के खातों में भेजी गई। जिले के विभिन्न प्रखंडों में भंडरा से 13,075, कैरो 8,083, पेशरार 4,120, सही सभीप्रखंडों में दी।