खगौल: 30 सितंबर को दानापुर में 65 फीट ऊंची इमारत से गिरी युवती की हुई पहचान, युवती को फेंकने का सीसीटीवी आया सामने
30 सितंबर को दानापुर में 65 फीट ऊंची फ्लैट से गिरी युवती की पहचान बेतिया निवासी सोफिया के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि उसके प्रेमी अमित कुमार ने विवाद के बाद उसे आरकेपुरम के सोहो निर्मला अपार्टमेंट की बालकोनी से फेंक दिया। दोनों 9 सितंबर से फ्लैट नंबर 306 में पति-पत्नी बनकर रह रहे थे। गिरने की घटना पास के स्कूल के सीसीटीवी में कैद हुई।