गोलमुरी-सह-जुगसलाई: सीतारामडेरा में महिला ने पति और सास पर मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया, कदमा थाना पहुंची
सीतारामडेरा में कदमा की रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को 4 बजे अपने पति और सास पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार वह अपने पति की जानकारी लेने उसके दुकान सीताराम डेरा गई थी, तभी पति और सास ने उसे गाली-गलौज करते हुए धक्का दे दिया। आरोप है कि सीढ़ियों से गिरने के कारण वह घायल हो गई और उसके शरीर पर अंदरूनी चोटें आईं।