बिसवां: राजापुर कला के टपरही गांव का नाम बदलकर किया गया भीम नगर, जल्द ही भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा की होगी स्थापना
रेउसा के राजापुर कला के टपरही गांव का नाम बदलकर भीम नगर किया गया। गांव में आयोजित बैठक में जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि गांव का नया नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर के आदर्शों से है और जल्द ही गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम पूर्व प्रधान पंकज गुप्ता, संजय गुप्ता और अवधेश रावत ने कराया था।