अलवर: कैथवाड़ा गांव में घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्ते ने जख्मी किया, कान, गाल और सिर पर काटा
अलवर भरतपुर के कैथवाड़ा गांव में सोमवार दोपहर घर के बाहर खेल रही 4 साल की बालिका पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया हमारे में बालिका के कांड गाल और फिर पर गंभीर चोट आई है बालिका की चीज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन जिसके बाद कुत्ता उसे घायल छोड़कर भाग गया बालिका को सीकरी अस्पताल से अलवर जिला अस्पताल पेपर किया गया है जहां उसका उपचार जारी है