मीरगंज: सियार के कहर से मासूम बच्ची समेत तीन लोग घायल, जिला अस्पताल किया गया रेफर
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दियोसास मैं शनिवार को सुबह 10:00 बजे उसे समय हड़का मच गया जब एक पागल सियार ने गांव में घुसकर लोगों पर हमला कर दिया घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम पर अचानक सियार टूट पड़ा बच्ची की चीख पुकार सुनकर पिता विनोद मौके पर पहुंचे और जान की परवाह किए बिना सियार से भिड़ गए पिता की बहादुरी से मासूम की तो जान बच गई