कोंडागांव: माकड़ी में वन प्रबंधन समितियों की बैठक संपन्न, विधायक लता उसेंडी ने वनों की सुरक्षा एवं अग्नि रोकथाम का दिलाया संकल्प
वनमण्डल कोण्डागांव अंतर्गत माकड़ी परिक्षेत्र में नववर्ष के अवसर पर वन प्रबंधन समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी उपस्थित रहीं। आज गुरुवार शाम 5 बजे जारी विज्ञप्ति अनुसार बैठक में लाभांश वितरण, अग्नि सुरक्षा, वनों की सुरक्षा, कूप विदोहन, अवैध कटाई एवं अतिक्रमण रोकथाम जैसे विषयों.