पातेपुर नगर पंचायत में अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं। सरकारी भूमि, नाला एवं दुकान के आगे सड़क को अतिक्रमण करने वालों पर नगर पंचायत प्रशासन अब बुलडोजर चलाने की तैयारी में जुट गई है। शुक्रवार की शाम 5 बजे EO दीप शिखा ने मीडिया को बताया कि बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। माइकिंग भी कराई गई है। कार्रवाई होगी।