मुलताई: पवित्र नगरी मुलताई में आरएसएस प्रचारक से मारपीट, आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
Multai, Betul | Oct 10, 2025 मुलताई में गुरुवार शाम को आरएसएस के पद संचलन के दौरान मारपीट का मामला सामने आया जिसमें नाम जाट रूप से पहचान के आधार पर पांच आरोपी की गिरफ्तारी की गई जीने मेडिकल के बाद शाम 5:00 बजे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल किया गया।