पेण्ड्रा रोड गौरेला: बढ़ावनडांड में युवक ने अज्ञात कारण से लगाई फांसी, शाम को पिता ने गौरेला थाना में कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
खोडरी गांव के रहने वाले रियाज खान उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारण से घर से बढ़ावनडांड जा कर फांसी लगाई, कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं वही मृतक के पिता रमजान खान ने बताया कि उसने लव मैरिज किया था शादी के बाद से ही आए दिन अनबन बनी रहती ,वही जब रमजान ने बेटे रियाज के गुमशुदगी की रिपोर्ट गौरेला थाना ने दर्ज कराई, वही कुछ देर बाद ग्रामीणों ने मृतक रियाज का शव देख सूचना दी