कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद बांका ने नगर क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था कराई है। मंगलवार की शाम 6 बजे शहर के गांधी चौक सहित प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाए गए हैं, जिससे राहगीरों, मजदूरों, ठेला-फेरी करने वालों और रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। नगर परिषद सभापति बालमुकूंद सिंहा मौजूद रहे।