हुज़ूर: रीवा: कुशाभाऊ ठाकरे नगर मंडल के वार्ड 43 में नवनिर्मित मार्ग का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
आज रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 43 राघव रामनगर, चिरहुला मंदिर के आगे नव निर्मित मार्ग का उपमुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण किया।इस अवसर पर यहां स्थानीय जनों से भेंट भी हुई तथा अन्य विकास कार्यों का भी अवलोकन किया। आज दिनांक के 30 सितंबर 9:00 बजे मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक 43 में निर्माणा