रामपुर: रेलवे जंक्शन के निकट बहुत सारे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पार से उस पार जाने के लिए मजबूर, देखें वीडियो
Rampur, Rampur | Dec 1, 2025 रेलवे जंक्शन के निकट बहुत सारे लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस पार से उस पार जाने के लिए मजबूर , हालांकि एक राहगीर ने हमको कहा कि यहां से नहीं निकलना चाहिए कहने को तो यहां ओवरब्रिज बना है मगर उसका इस्तेमाल लोग नहीं करते, जिसकी वजह से यहां बहुत सारे हादसे हुए उन हादसों से ना प्रशासन ने सबक लिया ना लोगों ने यह तस्वीरें सोमवार की रात्रि साढ़े 8 बजे की है।