रन्नौद: पब्लिक एप की खबर का असर: रन्नौद स्वास्थ्य केंद्र पर चार नर्सों की ड्यूटी लगी, अब होंगे प्रसव
शिवपुरी जिले के रन्नौद स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नर्सिंग आफिसर स्टाफ नहीं होने के कारण वहां गर्भवती महिलाओं के प्रसव नहीं हो पा रहे थे चिकित्सकीय स्टाफ ने इस संबंध में एक नोटिस अस्पताल के बोर्ड पर चस्पा कर दिया थ।कि महिला नर्सिंग स्टाफ न होने से प्रसव अन्य अस्पताल में कराएं। यह खबर हमारे द्वारा प्रमुखता से दिखाई थी।