तामिया: राम मंदिर प्रांगण में आयोजित जैन समाज के रत्नत्रय महोत्सव का समापन, अस्थायी कलश परिवार को सौंपा गया
राम मंदिर प्रांगण में धर्म प्रेमी चौधरी परिवार जैन समाज के द्वारा चार दिवसीय रत्नत्रय महोत्सव का आयोजन किया गया था। सोमवार की दोपहर 1:00 बजे समापन अवसर पर अंतिम दिवस अस्थाप कलश आयोजन परिवार को सोपा गया और सभी सामाजिक बंधुओ ने आयोजन परिवार की अनुमोदना की। वही पात्रभावना का आयोजन किया गया। सभी लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।