बांसडीह: बांसडीह कस्बे में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ चलाया अभियान
बांसडीह कस्बे में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन पर सर्वाजनिक स्थानो पर और धार्मिक स्थलों पर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर को पुलिस ने हटवा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने रविवार के दिन बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर की गई है। तथा मंदिर व मस्जिदों के प्रबंधन को स्पष्ट किया गया कि किसी भी स्थिति में तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर न लगाए।