घाट कुसुंभा: घाटकोसुम्भा गांव में चारा काटने वाली मशीन से बच्ची की उंगली कटी, सदर अस्पताल में इलाज जारी
घाटकोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के घाटकोसुम्भा गांव में रविवार सुबह 10 बजे चारा कटाई मशीन से एक बच्ची घायल हो गई। जानकारी के अनुसार मिथिलेश कुमार की पुत्री अंजली कुमारी खेलते हुए चारा काटने वाले कल के संपर्क में आ गई, जिससे उसकी उंगली गंभीर रूप से कट गई। घटना के बाद पिता ने तुरंत बच्ची को सदर अस्पताल, शेखपुरा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।