उंचेहरा ब्लॉक के सेक्टर परसमनिया एवं जिगनहट अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र बीरपुर एवं गढोत केंद्र में पदस्त कार्यकर्ता केंद्र नही आ रही थी।जिस वजह से बीरपुर की कार्यकर्ता शांति बाई व गढोत की कार्यकर्ता उमापति चौधरीं की SDM के आदेश पर सेवा समाप्ति का आदेश जारी हुआ है।बताया गया है मिले दायित्व का निर्बहन नही करने पर यह निर्णय लिया गया है।