उनियारा: उनियारा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार
Uniara, Tonk | Oct 9, 2025 उनियारा थाना पुलिस ने विवाहिता के फोटो-विडियो सोशल मिडिया पर डाल कर अश्लील कमेंट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कप्तान सिंह गुरुवार को शाम 5 बजे बताया कि मय टीम ने गकार्यवाही करते हुए आरोपी राजाराम बैरवा निवासी बामनगांव थाना नैनवा जिला बूंदी को दबिश देकर उसके गांव से डिटेन कर गिरफ्तार किया है।