बहेड़ी: ठिरिया नथमल गांव में आधा दर्जन दबंगों ने एक शख्स पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ठिरिया नथमल निवासी मोहम्मद हारून के मुताबिक बीती 9 जुलाई सुबह करीब सात बजे जब उसके पिता उसके दो छोटे भाइयों को स्कूल बस में बैठा कर जब वापस घर आ रहे थे आरोप है कि तभी गांव की ही एक गली में जान से मारने की नियत से पहले से घात लगाए बैठे रिफाकत हुसैन,सहूलत हुसैन,सखावत हुसैन,निजाकत हुसैन,हिदायत हुसैन, व एजाज अहमद ने हमला कर दिया।