नकुड: नकुड़ ईंट भट्टे के पास से पुलिस ने तीन चोरों को बाइक और चोरी के सामान सहित किया गिरफ्तार
थाना नकुड़ पुलिस ने नकुड़ रोड ईंट भट्टे के पास से तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है l चोरो के कब्जे से चोरी के 8 कबूतर, 5100 रुपए की नकदी, बाइक, दो चाकू व चोरी के उपकरण बरामद किये हैँ l अभियुक्तों के नाम पुलिस ने शमीम पुत्र इक़बाल, जहांगीर पुत्र महफूज व सद्दाम पुत्र अब्दुल बताये हैं l अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किये हैं l