अतर्रा: बिसंडा पुलिस ने नवंबर में यातायात माह के तहत लगाया चेकिंग अभियान
Atarra, Banda | Nov 14, 2024 यातायात माह नवंबर में सड़क सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए बिसंडा पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाया बगैर सीट बेल्ट और बगैर हेलमेट लगाकर गाड़ी संचालन करने वाले लोगों पर कार्यवाही की।