विजयपुर: बैनीपुरा पंचायत में फर्जीवाड़े का बोलबाला, वायरल वीडियो से खुला राज
सोमवार 4 बजे से वायरल वीडियो विजयपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत बैनीपुरा में भ्रष्टाचार का बोलबाला अब खुलेआम देखने को मिल रहा है। पंचायत के सरपंच और सचिव पर तलैया निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपये निकालने के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कागज़ों पर काम पूरा दिखाकर ₹14.82 लाख रुपये खर्च दिखा दिए गए, जबकि मौके पर एक इंच भी खुदाई नहीं हुई। ग्रामीण