पटना ग्रामीण: पटना के कई गंगा घाटों पर यात्री शेड में भी घुसा पानी, बाढ़ जैसे हालात
पटना के NIT घाट, कृष्णा घाट, पटना कॉलेज घाट और कदम घाट समेत कई गंगा घाटों पर गंगा का पानी ऊपर तक आ गया है। यहां तक की इन घाटों पर बनाए गए लोगों को बैठने के लिए यानी कि यात्री शेड भी पूरी तरह से डूब गए हैं। मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे कि यह तस्वीर हम आपको दिख रहे हैं, जब गंगा अपना रौद्र रूप दिखा रही है।