बुढ़नपुर: अतरौलिया पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम, दूसरे के चोरी हुए सामान को बता रही दूसरे का सामान, कर रही लीपापोती
आज़मगढ़ ज़िले की अतरौलिया थाने में विगत लगभग पैंतीस दिन के अंतराल में दो डीजे की दुकान से लाखों की हुई चोरी के मामले में पुलिस लीपापोती करने का काम कर रही है वहीं कप्तानगंज थाने पर कुछ चोरी का सामान मिला जो पीड़ित का नहीं है उसको भी पीड़ित का सामान पुलिस बनाने का काम कर रही है पीड़ित थाने तहसील का चक्कर लगा रहे है न्याय नहीं मिला है इस बात की जानकारी पीड़ित ने आज दिन सोमवार को 1 बजे दी पीड़ितों ने ज़िले के वरिष्ठ संबंधित अधिकारियों से अविलंब कार्रवाई करने की व चोरी का ख़ुलासा करने की माँग की है