लालगंज: लालगंज के पोझिया शहरी बूथ नंबर 70, 71 पर झड़प, प्रशासन ले सकती है प्राथमिकी
लालगंज के पोझिया शहरी बूथ संख्या 70 एवं 71 पर 6 अक्टूबर को वोटिंग के दौरान लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल से हुई झड़प के मामले में पुलिस प्रशासन वीडियो फुटेज पर कर रही आरोपितों की पहचान कर सकती है प्राथमिकी दर्ज पुलिस सूत्रों के मुताबिक लालगंज पुलिस उक्त मामले में ठोस कदम उठा सकती है