मंडी: धर्मपुर बस स्टैंड पर राहत और बहाली कार्य जोरों पर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक हुककम सिंह
Mandi, Mandi | Sep 17, 2025 हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक, मंडी हुककम सिंह ने बुधवार दोपहर 2 बजे बताया कि हाल ही में धर्मपुर में आई फ्लैश फ्लड से एचआरटीसी बस स्टैंड को भारी नुकसान पहुंचा है। सोन खड्ड में आए उफान के चलते अब तक 20 बसें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बस स्टैंड की ग्राउंड फ्लोर और वर्कशॉप क्षेत्र में पानी घुसने से मोटी परत में सिल्ट भर गई है।