सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अवसर पर चित्रकोट विधानसभा लोहंडीगुडा मंडल के अंतर्गत चित्रकोट प्रतापेश्वर महादेव स्थित शिव मंदिर में जनवरी 1026 में गजनी के महमूद द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए बर्बर आक्रमण और मंदिर ध्वंस की घटना को स्मरण किया गया। वर्ष 2026 में आस्था, सभ्यता और स्वाभिमान के इस महान प्रतीक सोमनाथ पर हुए उस आक्रमण के 1000 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।