सपोटरा: कुडगांव पुलिस ने खाटूश्याम मंदिर के पास से एक सटोरिया को गिरफ्तार किया, ₹6300 सट्टा राशि की बरामद
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा आदि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संचालित अभियान के दौरान कुड़गांव पुलिस ने कस्बे के खाटूश्याम मंदिर के पास से सट्टे की खाईवाली करते हुए एक शख्स 22 वर्षीय रविराज मीणा पुत्र केदार मीणा निवासी पारिता थाना कुड़गांव को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से ₹6300 सट्टा राशि बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाने मामला दर्ज किया।