एत्मादपुर: भाभी ने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट, मामला दिल्ली के लिए रेफर, गांव खेड़ी अडू का
Etmadpur, Agra | Oct 21, 2025 थाना बरहन क्षेत्र के गांव खेड़ी अडू में सनसनीखेज घटना सामने आई है जिनमें, भाभी ने विवाद के बाद देवर का प्राइवेट पार्ट काटा डाला, दीपावली की छुट्टी पर घर आए युवक की गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल और फिर दिल्ली रेफर किया गया है, घटना के बाद आरोपी महिला फरार है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।