चिड़ावा: पिलानी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में दो चालानशुदा अपराधियों को शांतिभंग के आरोप में किया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले की पिलानी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।गिरफ्तार आरोपी अजय भाटी निवासी ढंढार, हाल हरिनगर वार्ड 3 पिलानी और हर्ष उर्फ सिमी निवासी वार्ड 19 पिलानी पूर्व में आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधी हैं।