सिद्धमुख: राउमावि घणाऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन, श्रमदान किया गया और मतदाताओं को दी गई जानकारी
Sidhmukh, Churu | Nov 10, 2025 राउमावि घणाऊ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान रोहतास सिहाग के नेतृत्व में 'नारी सशक्तिकरण' विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। श्रमदान सत्र के तहत पीएचसी घणाऊ और गोद ली गई बस्ती व मुख्य बस स्टैंड घणाऊ पर श्रमदान का कार्य कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप चाहर के नेतृत्व में वॉलिंटियर्स के द्वारा किया गया।