गोरखपुर: तिवारीपुर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटने वाले सरकारी टीचर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज किया मुकदमा, होगी सख्त कार्रवाई
गोरखपुर में कक्षा 3 के छात्र को पीटने वाले सरकारी टीचर के खिलाफ शुक्रवार की रात तिवारीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।आपको बता दे कि बीते दिन सरकारी टीचर द्वारा कक्षा तीन के छात्र को बुरी तरीके से मारा पीटा और मुक्का मारकर उसका एक दांत भी तोड़ दिया गया था।पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।उक्त की जानकारी शनिवार दोपहर 1 बजे प्राप्त हुआ है।