दिनारा थाना क्षेत्र में दर्ज दो अलग-अलग कांडों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार बुधवार को 1 बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पहले मामले में दिनारा थाना कांड संख्या 557/25 के तहत गांव रेही से पाँच आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं दूसरे मामले में दिनारा थाना कांड संख्या 558/25 के अंतर्गत गांव रेही से चार आरोपी गिरफ्तार।