भोरे: तिलक डूमर गांव में महिला से मारपीट और लूटपाट, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
भोरे थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव में एक महिला के साथ मारपीट कर गहना और नकद रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़िता सोनिया देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि चंदन पटेल, गोविंद पटेल, रोहन पटेल सहीत कई लोग साजिश के तहत हरवे हथियार के साथ लैश होकर घर में घुस कर जान मारने की नीयत से मारपीट करने लगे इस दौरान समानों को बिखेर दिया।